
रिपोर्टर – सुनील कुमार पनिका, सिंगरौली
सिंगरौली। राष्ट्रीय संगठन विश्व दलित परिषद ने जिले में नई जिम्मेदारी सौंपते हुए पत्रकार राजेश वर्मा को सिंगरौली जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र पाल सिंह चमार की अनुशंसा पर की गई है।
राजेश वर्मा ने इस अवसर पर संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे दलित समाज के उत्थान, अधिकारों की रक्षा और उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे भारतीय संविधान की मूल भावना और नीतियों के अनुरूप समाज के हित में शांतिपूर्ण आंदोलन एवं धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि राजेश वर्मा अपने अनुभव और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के माध्यम से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेंगे।















