बरेली, उत्तर प्रदेश
बरेली के सुभाषनगर थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब पास्को एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहा आरोपी फौजी अचानक पुलिस पर ही टूट पड़ा। जानकारी के अनुसार पुलिस जब उसका मोबाइल फोन जमा कराने लगी, तो आरोपी ने विरोध करते हुए दरोगा का गिरेबान पकड़ लिया और हाथापाई शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख इंस्पेक्टर ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनकी वर्दी तक फाड़ दी, जिससे थाने में अफरा-तफरी फैल गई।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को काबू में किया और उसे लॉकअप में बंद किया गया। पहले से पास्को एक्ट के मामले में फरार चल रहे इस आरोपी पर अब सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने की एक और FIR दर्ज कर ली गई है।
घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
संवाददाता: छत्रपाल















