प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
प्रयागराज जनपद की 264 बारा विधानसभा क्षेत्र के गिधौरा गांव में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष (यमुनापार) विभव नाथ भारती ने पहुँचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शशिकांत मिश्रा एवं विनय मिश्रा की पूज्य माताजी के त्रयोदशाह संस्कार में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर श्री भारती ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि माताजी का जीवन समाज और परिवार के लिए प्रेरणादायी रहा है, और उनका आशीर्वाद सदा परिवारजनों के साथ रहेगा।
श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लेकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संवाददाता – मनीष सुसारी















