अनूपपुर। अनूपपुर जिले के थाना करनपठार पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत सराहनीय कार्य करते हुए अपहृता नाबालिग बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया। प्रकरण अपराध क्रमांक 293/2025 धारा 137(2) बी.एन.एस. से संबंधित था, जिसमें अपहृता काल्पनिक नाम–कुमारी शिवकुमारी देवी पिता रमेश सिंह, उम्र 15 वर्ष, निवासी थाना करनपठार जिला अनूपपुर बताई गई थी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुष्पराजगढ़ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वरकडे के नेतृत्व में हमराह सउनि. मुनीन्द्र गवले, आर. 287 विनोद कुमार, म. आर. 430 शशि गोड एवं चा. आर. 459 विक्रम सिंह मरावी की टीम ने बालिका को दस्तयाब किया।
दस्तयाब की गई बालिका को न्यायालय में पेश कर धारा 183 बी.एन.एस.ए. के तहत कथन कराया गया, जिसके बाद बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस टीम के इस त्वरित एवं मानवीय प्रयास की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।
रिपोर्ट – सुशील कुमार सोनी, जिला ब्यूरो अनूपपुर















