प्रयागराज
संवाददाता: मनीष सुसारी
प्रयागराज, 31 अक्टूबर।
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पंखा टोला स्थित कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज, शंकरगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति और एकता के रंग में सराबोर रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘रन फॉर यूनिटी’ से हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। इसके साथ ही देशभक्ति गीत, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडेय, मनी शंकर दुबे, सौरभ प्रकाश, धर्मराज कुशवाहा, पंकज मिश्रा, मनोज तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव, राजेश गोस्वामी, अखिलेश पांडे, दीपक केशरवानी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में आभा मिश्रा, पूनम द्विवेदी, रीतू सुसारी, सिम्मी गुप्ता, रेखा सिंह, मीरा श्रीवास्तव, रीना गोस्वामी, मधु केसरवानी, सीमा सिंह, उषा सिंह, प्रीती सेन, वंदना शुक्ला, कोमल त्रिपाठी, निहारिका सेन और अंजू गुप्ता ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार ने सरदार पटेल के आदर्शों का अनुसरण करने और देश की एकता, अखंडता व समरसता को बनाए रखने का संकल्प लिया।















