
रायगढ़, छत्तीसगढ़ | संवाददाता: अब्दुल वहीद खान
रायगढ़, 1 नवंबर 2025।
रायगढ़ में बाबा गुरु घासीदास के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। घटना से आक्रोशित सतनामी समाज के लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मामला प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सतनामी समाज में इस टिप्पणी को लेकर भारी नाराजगी थी। वहीं, सिंधी समाज ने भी आरोपी विजय राजपूत के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें कहा गया है कि उसका अब समाज से कोई संबंध नहीं रहेगा।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गुरुवार रात आरोपी विजय राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के लोगों ने विधायक ओ.पी. चौधरी और रायगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
दो अन्य युवकों की तलाश:
बताया जा रहा है कि जब आरोपी विजय राजपूत अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो बना रहा था, तब उसके साथ दो अन्य युवक भी मौजूद थे। पुलिस जल्द ही उन दोनों की गिरफ्तारी भी कर सकती है।















