वैशाली, बिहार
जिले में 2 नवंबर को भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव की चुनावी रैली में गए पहाड़पुर निवासी 20 वर्षीय मोहन ठाकुर का शव छह दिन बाद एक पुलिया के नीचे गड्ढे में दबा मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक के घर न लौटने पर परिजनों ने जुड़ावनपुर थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थानेदार पुरुषोत्तम कुमार यादव पर अभद्र व्यवहार और लापरवाही के आरोप लगे। मामले में थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
मोहन 2 नवंबर को तेजस्वी यादव की जनसभा में खेसारी लाल यादव को देखने गया था। उसका मोबाइल भी उसी शाम से बंद था। 8 नवंबर को पहाड़पुर दियारा इलाके में पुलिया के नीचे से दुर्गंध आने के बाद ग्रामीणों ने उसका शव देखा, जिसे कुत्ते भी नोच रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक असम की मार्बल फैक्ट्री में काम करता था और छह महीने पहले ही शादी हुई थी। वह छठ पर घर आया था और मतदान के बाद लौटने वाला था।
शव मिलने की जगह से एफएसएल टीम ने सैंपल लिए हैं। लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मृतक सोने की चेन और अंगूठी पहने रहता था। शव को मेडिकल बोर्ड के माध्यम से सदर अस्पताल हाजीपुर में पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
एसपी ललित मोहन शर्मा ने सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।
नवीन कुमार रिपोर्ट















