
सीतापुर उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन की जिला कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि उद्योग, चिकित्सा, पर्यटन, कौशल विकास सहित सभी विभाग आपसी समन्वय से जिले के सभी औद्योगिक संस्थानों, निजी प्रतिष्ठानों और चिकित्सालयों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी चाहने वाले और कुशल श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए, ताकि रोजगार मिशन के उद्देश्यों को तेजी से पूरा किया जा सके। बैठक में मिशन से जुड़े दिशा-निर्देशों के पालन, प्रचार-प्रसार और जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने रोजगार संगम पोर्टल के महत्व और जिले में रोजगार सृजन की संभावनाओं पर चर्चा की
संवाददाता असद जुनैद















