
सीताद्वार, इकौना श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश
इकौना के ऐतिहासिक सीताद्वार मेले का आज दूसरा दिन बेहद श्रद्धा और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह से ही लाखों श्रद्धालु सीताद्वार झील में पवित्र स्नान करने पहुंचे। भक्तों ने माता सीता के प्राचीन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूरे मेले परिसर में धार्मिक भक्ति के साथ-साथ लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने मेले में लगे झूले, मिठाई और खिलौनों की दुकानों पर खरीदारी करते हुए उत्सव का आनंद लिया।
स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सीताद्वार का यह पांच दिवसीय मेला क्षेत्र की धार्मिक पहचान का प्रतीक माना जाता है, जहाँ हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दूर-दराज़ से पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हैं।
संवाददाता: सूर्य कुमार मन्नू















