सिराली, जिला हरदा, मध्य प्रदेश
सिराली में नगर परिषद की अचानक कार्रवाई से फुटकर व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। सिराली फुटकर व्यापारी संघ ने नगर परिषद अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के नगर परिषद के कर्मचारी पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानों को हटाने पहुंचे। कर्मचारियों ने व्यापारियों के सामान तक जब्त कर वाहन में भरना शुरू कर दिया, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
व्यापारियों का कहना है कि वे वर्षों से इस स्थान पर अपना छोटा व्यापार करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। “सरकार रोजगार नहीं दे रही और अब हमारा छोटा रोजगार भी छीनने पर तुली है,” एक व्यापारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा।
इस कार्रवाई को मनमानी बताते हुए व्यापारियों ने नगर परिषद अध्यक्ष के रवैये की निंदा की। जब मीडिया ने इस पर नगर पालिका अध्यक्ष से सवाल किए, तो उन्होंने पहले अनभिज्ञता जताई और बाद में मीडिया से बचते नजर आए।
व्यापारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि बिना नोटिस की कार्रवाई दोहराई गई, तो वे सामूहिक आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
संवाददाता: अकील खान















