
सिंगरौली मध्य प्रदेश
आजादी के अमर गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिंगरौली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नेतृत्व में विशेष “वंदे मातरम् मैराथन दौड़” का आयोजन किया। ASP सिंगरौली सर्वप्रिय सिन्हा के निर्देशन में यह दौड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः कार्यालय परिसर में संपन्न हुई।
दौड़ में CSP विंध्यनगर पी.एस. परस्ते, बैढ़न कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विंध्यनगर अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी यातायात दीपेंद्र कुशवाह, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, सूबेदार आशीष तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने “वंदे मातरम्” के उद्घोष और गायन के साथ देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश फैलाया। कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस ने जन-जन में राष्ट्रप्रेम और सामूहिक एकता का संदेश पहुंचाने का संकल्प लिया।
संवाददाता: सुनील कुमार पनिका















