शंकरगढ़, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
प्रयागराज के शंकरगढ़ स्थित राजभवन चौराहा पर बाबा खाटू श्याम जी का भव्य जागरण एवं विशाल भंडारा अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। श्री हनुमान कमेटी राजभवन चौराहा शंकरगढ़ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ 4 नवंबर 2025 की संध्या को हुआ, जिसमें भक्तों ने ढोलक, मंजीरे और भजनों की मधुर ध्वनियों के साथ बाबा खाटू श्याम जी की पूजा-अर्चना की। “हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्ति भाव में सराबोर हो गया।
प्रसिद्ध शिवा जागरण परिवार प्रयागराज द्वारा प्रस्तुत भजनों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। देर रात तक चले जागरण में भक्तगण झूमते और भजन गाते रहे।
कार्यक्रम के समापन पर महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शंकरगढ़ क्षेत्र में आयोजित यह आयोजन धार्मिक आस्था और एकता का प्रतीक बन गया, जिसमें हजारों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संवाददाता: मनीष सुसारी,















