प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में नामजद गैंग लीडर अरशद अली की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया। ग्राम रेड़ी, थाना जेठवारा निवासी अरशद अली पर कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसकी अवैध रूप से अर्जित रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल नंबर UP72 BP 0801 को जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,26,500 रुपये बताई गई है। जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ के आदेश के तहत गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) में यह कुर्की की गई।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन राय और क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता की निगरानी में यह कदम उठाया गया। थानाध्यक्ष बाघराय श्रवण कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने के विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अरशद अली लंबे समय से चोरी, लूट, फर्जीवाड़े, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है।
कुर्क की गई बुलेट बाइक को आवश्यक कार्रवाई करते हुए थाना जेठवारा में जमा करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में अपराध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
संवाददाता रमेश श्रीवास्तव















