प्रतापगढ़। पट्टी विधानसभा क्षेत्र के रमईपुर नेवादा गांव में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार सपा सांसद डॉक्टर एस.पी. सिंह पटेल द्वारा यादव बस्ती में सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई थी, लेकिन ठेकेदार और सांसद के निजी सचिव की मिलीभगत से यह सड़क यादव बस्ती के बजाय बर्मा बस्ती में बना दी गई।
इस गड़बड़ी से यादव बस्ती के ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सांसद के निजी सचिव ने मीडिया में वाहवाही लूटने के लिए शिलापट भी गलत जगह लगवा दिए। मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण मूल स्वीकृत स्थल यानी यादव बस्ती में नहीं होगा, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मामले ने स्थानीय राजनीति में भी हलचल मचा दी है।

















