
पाकुड़, झारखंड
राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर पाकुड़ रेलवे मैदान में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आयोजित इस स्मरणोत्सव में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक पूर्व हावड़ा विशाल कपूर उपस्थित रहे। उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक सौरीश मुखर्जी, वरिष्ठ मंडल अभियंता कार्तिक सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता ए.के. पांडियाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने भी वंदे मातरम प्रस्तुत किया, जिससे पूरा स्टेशन परिसर राष्ट्रीय गीत से गूंज उठा। सभी उपस्थित लोगों ने गर्व और उत्साह के साथ सामूहिक गायन में भाग लिया। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी देखा।
मंडल रेल प्रबंधक विशाल कपूर ने बताया कि वर्ष 2025 में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पूरे देश में मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित यह गीत पहली बार 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था। मातृभूमि के प्रति समर्पण और राष्ट्रभावना को जगाने वाला यह गीत आज भी भारतीय अस्मिता का प्रतीक है।
संवाददाता ममता जायसवाल















