पाकुड़, झारखंड
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निसात आलम ने हाल ही में आए मोंथा तूफान से किसानों की फसल को हुए भारी नुकसान को लेकर जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार को पत्र लिखकर प्रभावित गांवों — ईलामी, तारानगर, रामचंद्रपुर, नाबादा, मणिकापाड़ा, मदनमोहनरपुर और नवरतनपुर आदि में जांच टीम बनाकर नुकसान का आकलन करने और किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।
विधायक निसात आलम ने कहा कि पाकुड़ क्षेत्र के किसान आत्मनिर्भर बनने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। इस बार उनकी धान की फसल बेहद अच्छी थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने राज्य के कृषि मंत्री से भी बातचीत की है, जिन्होंने जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया है।
विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान और उनकी मदद करना उनका प्राथमिक दायित्व है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन शीघ्र कार्रवाई कर पीड़ित किसानों को राहत राशि उपलब्ध कराएगा।















