
पाकुड़, झारखंड
पाकुड़ जिले में आज दिनांक 06 नवंबर 2025 को झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित राज्यव्यापी आईसीटी चैंपियनशिप के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, पाकुड़ राज +2 के आईसीटी कक्ष में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रखंड स्तर के विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती अनिता पूर्ति, प्रधानाचार्य श्री राजू नंदन साहा, नोडल शिक्षक श्री निर्मल कुमार ओझा तथा ICT प्रशिक्षक अब्दुल्ला बिस्वास उपस्थित रहे।
डीईओ अनिता पूर्ति ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल छात्रों को 21वीं सदी के डिजिटल कौशल से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
प्रधानाचार्य राजू नंदन साहा ने कहा कि ई-शिक्षा महोत्सव छात्रों को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है।
आईसीटी चैंपियनशिप के विभिन्न चरणों में विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक विजेताओं को क्रमशः कांस्य, रजत और स्वर्ण पदक, साथ ही स्मार्ट वॉच, टैबलेट और लैपटॉप जैसे पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
यह आयोजन छात्रों में डिजिटल शिक्षा के प्रति रुचि और उत्साह को बढ़ाने वाला साबित हुआ है।
ममता जायसवाल रिपोर्ट















