मैनपुरी उत्तर प्रदेश
बेवर क्षेत्र के करपिया निवासी 36 वर्षीय प्रदीप उर्फ सोनू की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार प्रदीप को एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। बेवर ब्लॉक के पास स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र में जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि हुई और हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।
घर पहुंचने पर एक झोलाछाप डॉक्टर ने 6000 रुपये लेकर डेंगू का उपचार करने का दावा किया। लेकिन उपचार के दौरान अचानक प्रदीप की तबीयत गंभीर हो गई। परिजनों ने उसे फर्रुखाबाद ले जाने की कोशिश की, लेकिन मोहम्मदाबाद पहुँचते-पहुँचते उसकी मौत हो गई।
प्रदीप ऑटो रिक्शा चालक था और अपने पीछे दो पुत्र इंद्रजीत (12), अमरजीत (10) व पुत्री कोमल (7) को छोड़ गया है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, आरोपित झोलाछाप डॉक्टर दुकान बंद कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाददाता अमित कुमार बेवर















