
संवाददाता: अब्दुल वहीद खान
खंडवा, 1 नवंबर 2025।
मध्य प्रदेश का 70वां स्थापना दिवस शनिवार को खंडवा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तन्वे, मांधाता विधायक नारायण पटेल, पंधाना विधायक छाया मोरे, महापौर अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर और नगर निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री डॉ. विजय शाह ने पशुपालन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, ग्रामीण व शहरी आजीविका मिशन तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने नागरिकों को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में पीएम हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा शुरू हो रही है। इससे ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और इंदौर के बीच आवागमन सुगम होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों दोनों को सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर मेक्रो विजन स्कूल, रायचंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंत्री डॉ. शाह ने राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे।















