करौली। निकटवर्ती कागमाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की ढाणी में शुक्रवार को मेगा पीटीएम (अभिभावक-शिक्षक बैठक) एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्था प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।
बैठक में विद्यालय परिवार और अभिभावकों द्वारा भामाशाह चुनाजी प्रजापत का सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि चुनाजी प्रजापत कागमाला गांव के सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर मिठाई वितरण के आजीवन भामाशाह हैं।
उनके सहयोग से विद्यालय में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए कृष्ण भोग का आयोजन भी किया गया। विद्यालय परिवार ने उनका साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर समाजसेवी नेपाल सिंह देवल, मोड़ सिंह सोलंकी, भीखाराम प्रजापत, धूंखाराम भील, उम्मेद सिंह सोलंकी, विलास माली, पूरण सिंह सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।















