कन्नौज, उत्तर प्रदेश | संवाददाता: आदेश सक्सेना
कन्नौज, 1 नवंबर 2025।
जनपद कन्नौज की रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन हाल में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह (सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा) के अंतर्गत यातायात माह का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने यातायात प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नागरिकों को सड़क पर सुरक्षित रूप से चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और कहा कि हर व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिजनों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें — हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें, और शराब पीकर वाहन न चलाएं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे माह जिलेभर में यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा विशेष चेकिंग अभियान भी चलाए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में एक कलाकार ने “यमराज” के रूप में विशेष प्रस्तुति देकर लोगों को चेताया कि यातायात नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. प्रियंका बाजपेयी, यातायात प्रभारी कन्नौज, प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधक, एनसीसी कैडेट, एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।















