जालौर, राजस्थान
रक्त सेवा दल संस्थान राजस्थान इकाई भीनमाल के तत्वाधान में गुरुवार को स्थानीय क्षेमंकरी माताजी तलहटी पर रक्तदान संस्थाओं का सम्मान एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, महामंडलेश्वर साध्वी ईश्वरीनंदगिरी, डॉ रमेश देवासी, डॉ भुपेंद्र चौधरी, डॉ एसपी शर्मा, डॉ रिजवान, समाजसेवी पारस वी सोनी, वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में रक्तदायिनी संस्थाओं, महिला रक्तवीरांगनाओं, दिव्यांग रक्तवीरों और सामाजिक व धार्मिक ट्रस्टों का सम्मान किया गया।
डॉ भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी और रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। डॉ रमेश देवासी ने कहा कि “रक्तदान जीवनदान है, एक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।” महामंडलेश्वर ईश्वरीनंदगिरी ने कहा कि नशे से दूर रहकर स्वस्थ शरीर के साथ दूसरों की मदद करना चाहिए, और रक्तदान मानवता का सबसे बड़ा कर्तव्य है। रमेश सोनी पुनासा ने बताया कि एक रक्तवीर के रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
समारोह का मंच संचालन मरुधरा ब्लड बैंक प्रबंधक रविशंकर दवे ने किया। दीपावली स्नेह मिलन के साथ कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। इस अवसर पर संस्थान के सतीश सैन ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अनेक संस्थाओं के सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर राहुल सोनी















