
संवाददाता नीरज कुमार साह दरभंगा
जाले (दरभंगा)।
जाले विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। जनसंघी एवं मनुवादी विचारधारा के लोगों को महागठबंधन से टिकट मिलने के बाद अब आम जनता का रुझान निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. मशकूर उस्मानी की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
शनिवार को जाले के गांधी चौक स्थित काजी मोहल्ला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनाई हसनी ने कहा कि क्षेत्र के दौरे से स्पष्ट है कि अब जाले में सीधी लड़ाई भाजपा प्रत्याशी और डॉ. मशकूर उस्मानी के बीच होगी।
उलमा बोर्ड के राजनीतिक पैनल सदस्य आरिफ़ आज़मी ने कहा कि डॉ. मशकूर हिन्दू, मुस्लिम और बहुजन समाज के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं। वहीं, महिला विंग की सचिव तरन्नुम बहार ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि “उस्मानी जाले के सच्चे सेवक हैं और उनका सपना क्षेत्र का चौमुखी विकास करना है।”
बिहार यूथ प्रेसिडेंट सद्दाम अंसारी ने भी कहा कि डॉ. उस्मानी की जीत से स्थानीय युवाओं को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में मौलाना अबुल कलाम क़ासमी, हाफ़िज़ अर्सी शेख, शाइस्ता फ़ातिमा, अफ़ीफ़ा रहमान और गुलाम मुजक्किर खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।















