गुना मध्य प्रदेश
कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। कानपुर से उज्जैन दर्शन जा रहे एक परिवार की कार को आरटीओ ऑफिस के सामने गुना बायपास पर अचानक सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस भीषण टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही और तेज गति हो सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया।
स्थानीय लोग और राहगीरों ने हादसे के बाद घटना स्थल पर इकट्ठा होकर पुलिस और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
संवाददाता: गिरवर साहू















