गया, बिहार
कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री एवं एनडीए प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार ने आज गया जी के प्रसिद्ध भगवान विष्णुपद मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान विष्णु के चरणों में माथा टेककर गया और पूरे बिहार के लोगों के सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की।
पूजन के पश्चात डॉ. प्रेम कुमार ने पवित्र फल्गु नदी तट पर आयोजित देव दीपावली आरती में भाग लिया, जहाँ दीपों की श्रृंखला से सजा घाट अद्भुत प्रकाश से जगमगा उठा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ दिन है, जब श्रद्धा और भक्ति से की गई पूजा से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।
उन्होंने कहा कि गया जी की धरती धर्म, ज्ञान और मोक्ष की भूमि रही है, जो समाज को सद्भाव और सेवा की प्रेरणा देती है। मंत्री ने यह भी कहा कि जनता की सेवा ही उनकी सबसे बड़ी पूजा है और वे गया एवं बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर समर्पित हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर फल्गु तट को आलोकित किया और सबके मंगल की कामना की।
संवाददाता: शिवांशि राज















