गया, बिहार
बोधगया में आज परशुराम गुरूकुल ट्रस्ट के सदस्यों ने बोधगया मठ के महामंडलेश्वर परम आदरणीय विवेकानंद गिरी जी महाराज से सौजन्य भेंट की और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के आगामी कार्यक्रमों और संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
महामंडलेश्वर विवेकानंद गिरी जी ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज उत्थान और सांस्कृतिक जागरण की दिशा में गुरूकुल ट्रस्ट को हर संभव सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इसके बाद ट्रस्ट के सदस्यों ने वास्तु बिहार स्थित शिवेंद्र सिंह जी के आवास पर बैठक की, जिसमें संगठन के विस्तार और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि आज का दिन विशेष रहा क्योंकि पहली बार ट्रस्ट के पदाधिकारी गया शहर से बाहर किसी आध्यात्मिक यात्रा पर निकले और यह यात्रा सार्थक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुई।
संवाददाता: गोपाल कुमार















