हापुड़, उत्तर प्रदेश
संवाददाता: महेन्द्र सिंह, हापुड़ तहसील
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़।
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार को ऐतिहासिक गढ़ गंगा कार्तिक मेला 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया एवं प्रभारी मंत्री कपिल देव द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात दोनों अतिथियों ने गंगा जी की आरती व पूजा-अर्चना की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने अतिथियों के साथ मेला स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मेला शुभारंभ के अवसर पर गढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने गंगा घाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया। सैकड़ों दीपों से सजा गंगा तट दिव्यता और श्रद्धा से आलोकित हो उठा।
स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में शामिल होकर “गंगे मां तेरा जल अमृत” के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।















