फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश
जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चलती ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गैंग माँ-बेटे सहित चार सदस्यों की टीम बनाकर विभिन्न ट्रेनों में चोरी की वारदातें अंजाम देता था।
फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी कई मामलों में वांछित थे और लंबे समय से यात्रियों के बैग, मोबाइल, पर्स और कीमती सामान चोरी कर रहे थे।
जीआरपी की इस कार्रवाई से ट्रेन यात्रियों में राहत की भावना है। पुलिस अब गैंग के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश कर रही है ताकि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
संवाददाता – राजा शर्मा















