डोंगरगढ़, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)
डोंगरगढ़ में सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल ने उपराष्ट्रपति के राजनांदगांव प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ा हमला बोला है। हथेल ने कहा कि जिले के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडेय का नाम कार्यक्रम के आमंत्रण कार्ड से गायब होना बेहद आपत्तिजनक और भेदभावपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सांसद इन दिनों भाजपा के निर्देश पर बिहार चुनाव में पार्टी प्रचार में लगातार कार्यरत हैं और प्रदेश के प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं। ऐसे में इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम से उनके नाम को हटाना प्रशासन की मानसिकता पर सवाल खड़ा करता है।
तरुण हथेल ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो इस घटना को भाजपा की अंतर्कलह बताने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आमंत्रण कार्ड छपवाना प्रशासन की जिम्मेदारी है, पार्टी की नहीं। भाजपा वह पार्टी है जहां साधारण परिवार का कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद या विधायक बन सकता है। यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जैसे नेता जनमानस से उठकर शीर्ष पदों पर पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन में बैठे कुछ अधिकारी अभी भी किसी के इशारे पर भेदभाव फैलाने वाले काम कर रहे हैं। हथेल ने बताया कि वे मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
संवाददाता चंद्रा रेड्डी















