देवरिया उत्तर प्रदेश
सहोदर पट्टी गाँव में मुख्य सड़क पर लंबे समय से जमा पानी और गंदगी से ग्रामीण परेशान थे। लगातार बारिश के बाद सड़क पूरी तरह दलदल बन गई थी, लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरन रविवार की सुबह गाँव के युवा खुद मैदान में उतर आए।
फावड़ा, बेलचा और डंडे लेकर युवाओं ने घंटों तक मेहनत कर सड़क से कीचड़ हटाया और पानी की निकासी कर मार्ग को पूरी तरह साफ कर दिया। उनके इस प्रयास में ग्रामीणों ने भी सहयोग दिया। अब सड़क पर आवागमन सामान्य हो गया है और लोगों को राहत मिली है।
ग्रामीणों ने युवाओं की पहल की प्रशंसा की और कहा कि यह सामूहिक प्रयास सभी के लिए प्रेरणा है। साथ ही प्रशासन से स्थायी नाली और जल निकासी की व्यवस्था की मांग की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी न हो।
संवाददाता: मिथिलेश चतुर्वेदी















