देवरिया, उत्तर प्रदेश
देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ और नर्सों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस द्वारा बार-बार पूछताछ और कथित उत्पीड़न के विरोध में शुक्रवार को परमानेंट और आउटसोर्सिंग स्टाफ प्रधानाचार्य से मिला और जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने कहा कि पानी की टंकी से मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की जांच एक महीने बाद भी आगे नहीं बढ़ी, लेकिन पुलिस स्वास्थ्यकर्मियों को बिना कारण तलब कर परेशान कर रही है। सात महिला नर्सों से पूछताछ के बाद विभाग में गहरी नाराजगी फैल गई है।
स्टाफ का कहना है कि अगर पुलिस की इस कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो वे धरना और प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बाधित न हों।
इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी गार्डों पर आम जनता के साथ दुर्व्यवहार के आरोप भी सामने आए हैं। मरीजों के परिजनों ने बताया कि गार्ड अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और बिना कारण अस्पताल में प्रवेश से रोकते हैं। कॉलेज प्रशासन की चुप्पी ने विवाद को और गहरा कर दिया है। बढ़ते तनाव ने स्टाफ और अस्पताल आने वाले लोगों दोनों में चिंता बढ़ा दी है और हालात बेकाबू होने की आशंका बनी हुई है।
संवाददाता मिथिलेश चतुर्वेदी















