बसंतपुर, जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़
शिवनाथ नदी तट किनारे मोहारा पुन्नी मेला तीन दिनों तक शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकित शर्मा (भा. पु.से.) के कुशल निर्देशन एवं अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में मेले का आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से हुआ।
मेला के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक तनु प्रिया और थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू की देखरेख में दो पालियों में 100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए मेला स्थल, स्नान घाट, नंदई चौक, सिंगदई चौक और हल्दी चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई। पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी और समन्वय के कारण श्रद्धालुओं ने आनंद और अनुशासन के साथ मेले का अनुभव किया।
मेला समिति और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम की सराहना की।
संवाददाता: चंद्रा रेड्डी















