
बांदा, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस लाइन बांदा में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक मौजूद रहीं। अधिकारियों, कर्मचारियों और रिक्रूट आरक्षियों ने लाइव प्रसारण के साथ जुड़कर सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया और राष्ट्रप्रेम, एकता तथा समर्पण का संदेश दिया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए सभी ने राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने का संकल्प लिया। जनपद के सभी थानों और कार्यालयों में भी वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। एसपी पलाश बंसल ने 150 वर्ष की इस गौरवशाली यात्रा पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा को आगे बढ़ाने की अपील की।
रिपोर्टर: शिवनेश द्विवेदी















