रिपोर्टर: शिवनेश द्विवेदी, बांदा (भारत नेशन)
बांदा, 1 नवम्बर 2025 —
जिला कांग्रेस कमेटी के कैंप कार्यालय अलीगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। यह सभा पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश दीक्षित के पिता दिवंगत श्री देवी दयाल दीक्षित के आकस्मिक निधन पर आत्मशांति हेतु रखी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि “दिवंगत देवी दयाल दीक्षित जी ने एक शिक्षक के रूप में समाज को ज्ञान का प्रकाश दिया और बाद में कांग्रेस पार्टी के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जीवनभर संगठन को मजबूत करने में योगदान दिया।” उन्होंने कहा कि उनका जाना पार्टी और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है।
सभा में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य धारण करने की शक्ति देने की कामना की।
कार्यक्रम में पीएससी मुमताज अली, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित, कंट्रोल रूम प्रभारी बिलाल, पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष असद अल्वी, ओमप्रकाश तिवारी, श्यामू दीक्षित, अरविंद सिंह, त्रिभुवन भाई सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।















