
रिपोर्टर: शिवनेश द्विवेदी | बांदा, 1 नवम्बर 2025
जनपद बांदा में आज यातायात सुरक्षा जागरूकता माह (नवम्बर 2025) का शुभारंभ खूंटी तिराहा, रामलीला मैदान से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री अजीत कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस ने फीता काटकर तथा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना कर किया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में नागरिकों की सहभागिता सबसे आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित समाज निर्माण में सहयोग करें।
कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज के मार्गदर्शन एवं सीओ यातायात सुश्री मेविस टॉक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। रैली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व नारे के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।
अभियान के दौरान हेलमेट वितरण किया गया तथा नागरिकों को बिना लाइसेंस वाहन न चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने, ओवर स्पीड और नशे में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई गई।
मण्डलायुक्त अजीत कुमार ने कहा, “सड़क सुरक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है।”
डीआईजी राजेश एस ने कहा, “जिस तरह खिलाड़ी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनते हैं, वैसे ही चालक भी अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करें।”
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि “भारत में हर वर्ष लगभग दो लाख लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं, इसलिए नियमों का पालन आवश्यक है।”
कार्यक्रम में सीओ पीयूष कुमार पाण्डेय, पीटीओ रामसुमेर यादव, एआरएम मुकेश बाबू, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा, मास्टर ट्रेनर पीयूष मिश्रा व सुनील सक्सेना सहित पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।















