
बदायूं, उत्तर प्रदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन बदायूं में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी उझानी/लाइन डॉ. देवेंद्र कुमार ने किया। परेड के दौरान पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बनाए रखने के लिए ग्राउंड में दौड़ लगवाई गई तथा टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक किया गया। इसके साथ ही सम्पूर्ण ड्रिल की जानकारी और अभ्यास कराया गया।
शस्त्रों के संचालन और उनके उचित रख-रखाव को लेकर भी अभ्यास सत्र आयोजित किया गया। परेड के बाद एसएसपी ने रिज़र्व पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, केंद्रीय पुलिस कैंटीन, गैस एजेंसी, आरओ प्लांट, पुलिस कंट्रोल रूम, क्रिप्टो सेंटर, पुलिस रेडियो शाखा, पुलिस मॉडर्न स्कूल, आटा/मसाला चक्की, भोजनालय, बैरक और निर्माणाधीन कार्यों की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार, सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह, सीओ दातागंज के.के. तिवारी, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु गौरव उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह सहित थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी व पुलिस लाइन के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
संवाददाता: प्रशांत माहेश्वरी















