बबेरू, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश
बांदा जिले के विद्युत वितरण उपखंड बबेरू में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग का कर्मचारी टीजी-2 घनश्याम उपभोक्ताओं से बिल की राशि करीब 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारी पिछले दो महीने से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था, जिसकी जानकारी अब अधिकारियों को मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने घनश्याम को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
एसडीओ बबेरू एजाज रसूल ने बताया कि विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और यदि आरोप सही पाए गए, तो आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय उपभोक्ताओं ने विभाग से मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में आम जनता के साथ आर्थिक धोखाधड़ी जैसी घटनाएं न हों।
संवाददाता: प्रकाश रोशन















