
रिपोर्टर: शिवनेश द्विवेदी
एटा, 1 नवंबर 2025।
जनता इंटर कॉलेज, अवागढ़ (एटा) में स्वतंत्र भारत के वास्तुकार, भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सरकारी निर्देशानुसार भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9 के छात्र प्रियांशु नायक ने प्रथम स्थान, रिशु यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा अंबिका वर्मा प्रथम, प्रियांशु नायक द्वितीय और कक्षा 11 की छात्रा वैष्णवी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम का विषय था “सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान।” इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। अर्थशास्त्र प्रवक्ता विवेक कुमार दुबे ने पटेल जी के सशक्त नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। हिंदी प्रवक्ता डॉ. अमरेंद्र सिंह ने उनके जीवन के विविध पक्षों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश बाबू यादव ने छात्रों से सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ. अमरेंद्र सिंह और अनिल कुमार की सराहना की।
इस अवसर पर सचेंद्र कुमार, डॉ. सुधीर उपाध्याय, राम प्रकाश आर्य, दीपक जैन, मुरारी शर्मा, डॉ. सत्यनारायण यादव, अरविंद कुमार, आलोक आमौरिया, अजय कुमार यादव, अश्विनी अग्रवाल, मेहरबान राजपूत, संतोष शर्मा, रीना शर्मा, प्रियंका कुमारी, सीलेश, जगवेंद्र, दुर्गेश, बृजेश, राजकुमार, जितेंद्र सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।















