
अनूपपुर मध्यप्रदेश
जिले में पत्रकारों ने प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना रवैए के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। शनिवार
से अनूपपुर जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने एकजुट होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की शुरुआत की।
पत्रकारों का कहना है कि लंबे समय से प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। कई बार मांगों और शिकायतों के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल पाया। इसी के विरोध में पत्रकार अब कई सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
आंदोलन स्थल पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।















