
अनूपपुर, मध्यप्रदेश
अनूपपुर में बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा मुस्कान विशेष अभियान के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम और एसडीओपी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में बालिकाओं से जुड़े अपराधों की रोकथाम और कानूनी जानकारी देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
6 नवंबर को कोतवाली पुलिस टीम ने अनुसूचित जनजाति एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर में लगभग 250 छात्राओं को विभिन्न सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी। टीआई अरविंद जैन, महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक संदीप साहू और आरक्षक प्रकाश तिवारी ने पाक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता से जुड़े प्रावधानों को विस्तार से समझाया। छात्राओं को डायल-112, महिला हेल्पलाइन 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर हेल्पलाइन 1930 के महत्व के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में ‘कोमल’ शार्ट फिल्म दिखाकर गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई।
टीआई अरविंद जैन ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के बढ़ते दुरुपयोग पर सचेत करते हुए साइबर अपराधों के तरीकों और उनसे बचाव की तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने दो-कारक प्रमाणीकरण, प्राइवेसी सेटिंग, ओटीपी साझा न करने और अनजान कॉल से बचने की सलाह दी।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने एससी बालिका छात्रावास वैरीबांध में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें लगभग 50 छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
रिपोर्ट: सुशील कुमार सोनी















