अनूपपुर
संवाददाता: सुशील सोनी ब्यूरो, अनूपपुर
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
अनूपपुर।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद पंचायत जैतहरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत शपथ ग्रहण एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जैतहरी जनपद के सीईओ और जनपद अध्यक्ष द्वारा शपथ पत्र का वाचन किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह भारतीय रियासतों का एकीकरण कर मजबूत और सशक्त भारत की नींव रखी, उसी भावना से हमें एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।
इसके साथ ही स्वास्थ्य व फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन भी किया गया, जिसमें जनपद के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में जैतहरी जनपद के सीईओ एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बनाया।















