• Home
  • Bharat Nation Live
  • नपाध्यक्ष ने डीआरएम के नाम अनूपपुर स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन नपा.सुलभ शौचालय बनाने को तैयार
Image

नपाध्यक्ष ने डीआरएम के नाम अनूपपुर स्टेशन मास्टर को दिया ज्ञापन नपा.सुलभ शौचालय बनाने को तैयार

जिला विकास मंच ने भी दिया समस्याओं पर मांग पत्र

अनूपपुर । जंक्शन स्टेशन अनूपपुर जहां अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत विकास एवं निर्माण के कार्य चल रहे हैं।लेकिन उसके बावजूद भी अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के मेंन गेट के बाहर जहां तक रेलवे का क्षेत्र है वहां पर किसी तरह का सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण नहीं किया गया है।जिससे कोई भी व्यक्ति पेशाब कर देता है,बच्चों से शौच करा देते हैं।जिससे पूरे परिक्षेत्र में यात्रियों को काफी परेशानी होती है।दुर्गंध से पूरे यात्री त्रस्त रहते हैं।
जिसको लेकर समाचार पत्रों में समाचार का प्रकाशन हुआ।समाचार को रेल मंत्रालय,रेलवे महाप्रबंधक एवं बिलासपुर रेल प्रबंधक को जागरूक नागरिक अरविंद बियानी द्वारा ट्वीट कर जानकारी प्रेषित की गई।जिस पर बिलासपुर रेल प्रबंधक ने जवाब दिया की यदि स्थानीय नगरपालिका सुलभ शौचालय लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करती है,तो रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करेगा।
जिस पर ऊर्जावान नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने बिलासपुर रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर अनूपपुर को अपने प्रतिनिधि दीपक शुक्ला पार्षद के माध्यम से ज्ञापन दिया।इस अवसर पर जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवो., जागरूक नागरिक अरविंद बियानी,प्रेस फोटोग्राफर हिमांशु बियानी के साथ ही अन्य लोगों ने स्टेशन मास्टर अनूपपुर एस.एस.शर्मा को ज्ञापन दिया।इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी के.के.दुबे,रेलवे सीआईडी पी.के.मिश्रा भी उपस्थित थे।
नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि नगर पालिका परिषद अनूपपुर,अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के मुख्य द्वार के बाहर सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का निर्माण कराना चाहती है।जिसके लिए नगर पालिका परिषद अनूपपुर प्रस्ताव प्रस्तुत कर रही है कि यदि स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा तो नगर पालिका परिषद सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) का निर्माण कराने के लिए तैयार है।
उन्होंने बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक से अपेक्षा की है कि रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करने की कृपा करें।जिससे आम यात्रियों को हो रही परेशानियों का निदान हो सके।उन्होंने इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर अनूपपुर,सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र,विधायक विधानसभा अनूपपुर को भी दी है।

जिला विकास मंच ने
समस्याओं को लेकर
दिया पुनः मांग पत्र

जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन की समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर पुनः एक मांग पत्र बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर अनूपपुर को दिया।जिसमें उन्होंने मांग की है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में (पे एंड यूज)सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण की अनुमति प्रदान करें।
पूर्व से स्वीकृत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अमरकंटक में रेलवे का पीआरएस सेंटर जो डाक विभाग के माध्यम से संचालित था बंद कर दिया गया है,उसे पुनः प्रारंभ कराया जाए।
पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम से करीब 50 ग्रामीण अंचल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के यात्री सुविधा के लिए राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ में रेलवे का पीआरएस सेंटर प्रारंभ किया जाए।बहु प्रतीक्षित नागपुर-शहडोल ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए।रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस का ठहराव अनूपपुर में दिया जाए एवं चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को पुराने समय अनुसार नियमित रूप से पुनः प्रारंभ कराया जाए।
बीके 61 आरओबी का उच्च गुणवत्ता के अनुरूप समय सीमा के अंदर निर्माण कराया जावे।प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से 3-4 को जोड़ने वाले फूड ओवर ब्रिज का निर्माण लिफ्ट सहित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराया जावे।
अमृत भारत योजना एवं गतिमान योजना के तहत अनूपपुर स्टेशन कार्यों को समय सीमा के अंदर उच्च गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र पूरा कराया जावे एवं इसके साथ ही दूसरे चरण का कार्य भी प्रारंभ कराया जावे जिससे यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाए मिल सके।

Releated Posts

रुद्र मैदान में 17 नवंबर को गूंजेगी सूफ़ियाना स्वर साधना

गाडरवारा (नरसिंहपुर) रुद्र मैदान गाडरवारा में 13 से 17 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह…

ByByBharat NationNov 7, 2025

बदायूं में एसएसपी ने ली परेड की सलामी

बदायूं, उत्तर प्रदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन बदायूं में…

ByByBharat NationNov 7, 2025

डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त

हापुड़ राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान…

ByByBharat NationNov 7, 2025

बेवर में झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से युवक की मौत

मैनपुरी उत्तर प्रदेश बेवर क्षेत्र के करपिया निवासी 36 वर्षीय प्रदीप उर्फ सोनू की इलाज के दौरान संदिग्ध…

ByByBharat NationNov 7, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top