पुनासा, — राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुनासा में शुक्रवार को भामाशाह खान सिंह राठौड़ के सौजन्य से कृष्ण भोग एवं अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय, अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद को मजबूत करना तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों की अध्ययन प्रगति, अनुशासन और शैक्षणिक प्रदर्शन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान एसीबीईओ भीखाराम ने विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों व शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सतत सुधार लाने पर बल दिया। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति, एकता और अनुशासन का संदेश देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य भागीरथ राम बिश्नोई ने भामाशाह खान सिंह राठौड़ के सहयोग के लिए विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

















