बलौदाबाजार करदा छत्तीसगढ
ग्राम करदा में लाखों रुपए की लागत से बनी हाई स्कूल की इमारत धीरे-धीरे खंडहर में बदलती जा रही है। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है, सोचालय पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और कक्षाओं के फर्श उखड़ने से विद्यार्थियों को बैठने तक में दिक्कत हो रही है। भवन भीतर से टूट रहा है और विभाग की उदासीनता के कारण स्कूल वीरान पड़ा हुआ है।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र साहू सहित कई ग्रामीण विभाग को बार-बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अधिकारी कार्रवाई से कोसों दूर नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि हाई स्कूल के विद्यार्थियों को प्राथमिक स्कूल में बैठाकर दो सिफ्ट में पढ़ाई कराई जा रही है। सत्र शुरू हुए पांच महीने से ज्यादा हो चुके हैं और अब ठंड बढ़ने के कारण छोटे बच्चों को सुबह की सिफ्ट में भारी दिक्कत हो रही है।
हमारे संवाददाता मुरारी साहू द्वारा मामला जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
संवाददाता: मुरारी साहू















