नई दिल्ली
केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। मंत्री रिजीजू ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य प्रस्तावित हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि विपक्षी दल सदन की कार्यवाही में रचनात्मक सहयोग देंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और सार्थक विमर्श के लिए तैयार है, ताकि देशहित में सही निर्णय लिए जा सकें। शीतकालीन सत्र पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि कई अहम विधेयक और नीतिगत मुद्दे एजेंडा में शामिल हैं।
रिपोर्टर: दिनेश कुमार कुमावत















