
जिला – राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर और एलईडी टीवी के माध्यम से विद्यार्थियों, आचार्यों और दीदियों ने देखा। प्रधानमंत्री के प्रेरक संबोधन ने सभी में राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रबल किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। वरिष्ठ आचार्य सुरेश दास वैष्णव ने वंदे मातरम् को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह गीत देश के प्रत्येक नागरिक में समर्पण और देशप्रेम की भावना जगाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य जागेश्वर लाल निषाद, वरिष्ठ आचार्य सुरेश वैष्णव, थैलेश साहू, वीर सिंह यादव, धर्मेंद्र गोमस्ता, विनोद ताम्रकार, बोधन भारद्वाज, सुशील यादव, ज्योतिष यादव, देवी सिंह ठाकुर, उत्तम नागमोते, ओमप्रकाश महोबिया, नरेश सिंघा, अमित शुक्ला, विशेष साहू, प्रदीप सिन्हा, सौरभ फूले सहित पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा। महिला आचार्यों में कीर्ति दफेदार, एस. राव, स्मृति पांडे, रेवती वर्मा, झुंपा मंडल, त्रिवेणी मंडल, पल्लवी भिवगढ़े, कौशल्या वर्मा, प्रीति वाला वैष्णव, चंद्रिका यादव, माया वशिष्ठ, ज्योति शर्मा, प्रिया भारती, अमिता जैन, योगिता नागोते, निशा नागमोते, ममता सोनवानी, लता सोनकर, हिमांशु इंदुलकर और मोनिका वाकले आदि का भी विशेष योगदान रहा।
जिला – राजनांदगांव, छत्तीसगढ़















