
उन्नाव-बक्सर, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य श्रीमती आदिशक्ति दीक्षित एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने उन्नाव बक्सर पहुंचकर पवित्र गंगा नदी में स्नान किया। इसके पश्चात दोनों नेताओं ने माता चंद्रिका देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली, राष्ट्रीय एकता एवं सौहार्द की प्रार्थना की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि “वर्तमान समय में कुछ ताकतें देश को विभाजित करने का प्रयास कर रही हैं, जिससे लोकतंत्र और संविधान पर संकट मंडरा रहा है। हर नागरिक को इसके प्रति जागरूक और सतर्क रहना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि “उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विपक्षी मतदाताओं के वोट काटे जाने की साजिश की जा रही है। प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर सतर्क रहकर इस पर नजर रखनी चाहिए।”
इस कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया और कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब समाज में एकता और सद्भाव बना रहे।
संवाददाता: शिवनेश द्विबेदी















