कुसमरा, जिला मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा यादवनगर चौराहा पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा एक बाइक सवार युवक की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है।
पीड़ित युवक का कहना है कि जब उसने बाइक के कागज नहीं दिखा पाए तो पुलिस ने चालान करने के बजाय उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। हैरानी की बात यह रही कि यह घटना चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में हुई, पर किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जनता में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि युवक से गलती हुई थी, तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी, न कि हाथापाई।
फिलहाल, मामले की जांच के आदेश दिए जाने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन अब तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
संवाददाता अमित कुमार बेवर















