मल्लावां, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश
हरदोई जिले के मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम मोहबतपुर में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम निवासी रूकमंगल सिंह (65 वर्ष) पुत्र राजाराम अपने खेत देखने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गढ़ी गांव जाने वाली सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें तत्काल मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ डॉ. दिव्यांशु चंद्रा ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
संवाददाता: चन्दगीराम मिश्रा















