फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश
फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, 4 नवंबर 2025 की शाम करीब 4 बजे तथा पुनः रात 7 बजे सोनी नामक युवक के साथ दो बार घटना घटी थी।
घटना की खबर प्रसारित होने के बाद थाना उत्तर पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। कार्रवाई के दौरान फर्रुखाबाद निवासी संजय उर्फ लंगड़ा को पाबंद कर नगर मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार आज जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शेष अपराधियों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि शहर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
संवाददाता: राजा शर्मा















